बड़ी खबर: पाकुड़ कल्याण विभाग में करोड़ों की लूट, 12.38 करोड़ का घोटाला उजागर, कई कर्मियों पर FIR दर्ज


पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के कल्याण विभाग में करीब 12 करोड़ 38 लाख रुपये के बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में विभाग के कई कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार इक्का ने नगर थाना में दी गई शिकायत में बताया है कि विभाग के कुछ कर्मियों ने आपसी मिलीभगत से एसबीआई के एक खाते से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की. यह राशि फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध एडवाइस के जरिए निकाली गई.
मामला तब सामने आया, जब 8 दिसंबर को एसबीआई बाजार शाखा के प्रबंधक ने बताया कि विभाग की ओर से भेजे गए एडवाइस पर किया गया हस्ताक्षर बैंक रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा है. बैंक को एडवाइस लेकर पहुंचे कर्मचारी अक्षय रविदास पर भी संदेह हुआ. इसके बाद विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर और अधीक्षक बैंक पहुंचे, लेकिन मामला और संदिग्ध होता चला गया.
कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ करने पर करीब 15 घंटे बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ने स्वीकार किया कि संदिग्ध एडवाइस को फाड़कर नष्ट कर दिया गया है. इसके बाद बैंक से खाते का पूरा विवरण मंगाया गया. जांच में पाया गया कि कई एडवाइस की तिथि, पत्र संख्या और पंजी आपस में मेल नहीं खा रही थी. इसी से 12.38 करोड़ रुपये के गबन की पुष्टि हुई.
जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इससे पहले के कार्यकाल में भी इसी तरह की फर्जी निकासी हुई हो सकती है. एफआईआर में कई विभागीय कर्मियों, खाताधारकों और निजी संस्थानों के नाम शामिल किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
4+