कोयला उद्योग से बड़ी खबर: संकट से जूझ रही कोल इंडिया को मिल गया स्थाई अध्यक्ष, क्यों हो रही थी देरी !
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद (DHANBAD) : देश के कोयला उद्योग के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया को स्थाई अध्यक्ष मिल गया है. बी साई राम की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है. बी साई राम उस समय कोल इंडिया के अध्यक्ष बने हैं, जब कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है. कोल इंडिया के अध्यक्ष के रिटायरमेंट के बाद यह पद फिलहाल प्रभार में चल रहा था. कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा काम देख रहे थे.
वह पहली नवंबर को प्रभार ग्रहण किए थे .31 अक्टूबर को कोल इंडिया के अध्यक्ष रिटायर हुए थे .20 सितंबर को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए एनसीएल के सीएमडी बी साई राम के नाम की अनुशंसा की थी. लेकिन उनका नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया था. बताया जाता है कि कोल इंडिया के अध्यक्ष वित्तीय संकट से जूझ रही ईसीएल के दौरे पर एक-दो दिन में पहुंच सकते हैं.
ईसीएल में संकट इतना बढ़ गया है कि वेतन देने में भी परेशानी हो रही है. इधर बीसीसीएल भी चर्चा में है .बीसीसीएल उत्पादित कोयले के खरीदार घट रहे हैं. बीसीसीएल के पास स्टॉक बढ़ रहा है. बीसीसीएल के सीएमडी खुलकर कहने लगे हैं कि कोयला चोरी रोकना पहली जरूरत बन गई है .उनका मानना है कि कोयला चोरी रुक जाए तो कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधर सकती है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+