बड़ी खबर: गिरिडीह के इस मॉल में लगी भयंकर आग, कई लाख का नुकसान


गिरिडीह(GIRIDIH):मंगलवार के अहले सुबह डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग के जामतारा गांव के पास स्थित शानदार मॉल के सबसे ऊपरी तल में आग लग गई. आग के भयंकर रूप लेने से पहले ही मॉल में रह रहे एक व्यक्ति को इसकी भनक पड़ी और तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया और इस प्रकार बड़ी घटना होते-होते बच गई.घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
देखते देखते अगल-बगल इंटीरियर एरिया में आग पकड़ लिया
घटना के समय उपस्थित मोहम्मद नईम अंसारी के अनुसार वे सो रहे थे इसी बीच धुआं का महक पड़ा उठने पर देखा कि लिफ्ट के पास आग लगी है और देखते है देखते अगल-बगल इंटीरियर एरिया में आग पकड़ लिया तत्पश्चात स्थानीय पड़ोसियों को इसकी खबर दी और लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में कामयाब हो गए.
कई लाख का नुकसान
बताया कि इस घटना से लगभग 1 लाख रुपए की नुकसान हुई है परंतु मॉल के अन्य सामान सुरक्षित हैं. इधर घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुड़ चुकी है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+