रांची(RANCHI): झारखंड भाजपा के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद पर त्रिपुरा में हमला हुआ है. दरअसल, ये हमला समीर उरांव के ऊपर हुआ है, जिसमें सांसद घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी अनुसार, समीर उरांव त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक बैठक में शामिल होकर वापस लोट रहे थे. उसी दौरान उनपर हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार ये हमला टिपरा मोथा के समर्थकों द्वारा किया गया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद के अलावा समीर उरांव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा (एसटी मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
समीर उरांव पर जब हमला हुआ उस वक्त उनके साथ कई और नेता मौजूद थे. जानकारी के अनुसार समीर उरांव के साथ उनके पार्टी के नेता बिकाश देबबर्मा और विद्युत देबबर्मा भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद समीर उरांव को मौके से बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में लगे लोगों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा गार्डों द्वारा हवा में फायरिंग की गयी. अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होनेवाला है, जिसको लेकर समीर उरांव वहां जाते रहते हैं.भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा को लेकर फेरबदल भी किया है. वे सह प्रभारी भी हैं.
कौन हैं टिपरा मोथा
त्रिपुरा के शाही परिवार के वंशज और क्षेत्रीय दल टिपरा मोथा के नेता देबबर्मा राष्ट्रीय दलों पर टिपरासा आदिवासियों को गुमराह करने और अत्याचार करने का आरोप लगाते रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि बीते सत्तर सालों में हमें विधायक, मंत्री और सांसद मिले हैं, लेकिन हमारा हक नहीं मिला.
4+