रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 को परिणाम की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.
हाल ही में झारखंड विजिट कर पूरी व्यवस्था को समझा था अब उस व्यवस्था के तहत झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर चुनाव का समय है. झारखंड में जिला 24 है. 15 जनवरी को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता है. बूथ 29562 है. ग्रामीण बूथ 24520 है.
वोटर ऐप में सारे मतदाता अपनी सारी जानकारी देख सकते है. जहां सारी सूचना दी गई है. सभी केंडिडेट जिनका क्रिमिनल बेगराउंड है उन्हें अपनी जानकारी देनी होगी. झारखंड में फेयर चुनाव कराने की सख्त हिदायत चुनाव आयोग की औऱ से दी गई है. अगर किसी के खिलाफ सूचना मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी पोलिंग स्टेशन 2 किलो मिटर के अंदर किया जाएगा. साथ ही सारी व्यवस्था की जाएगी.
महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव
वहीं महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगी 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोमिनेशन की तारीख 29 अक्टूबर. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.
4+