BIG BREAKING:पलामू में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,दो की मौत,तीन गंभीर रुप से घायल

पलामू(PALAMU):जिले के पांकी थाना के सरैया गांव के पास स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.जबकि चालक सहित तीन लोग घायल है.स्थानीय लोगों ने पांकी थाने को सूचना दी.इसके बाद पुलिस कार से घायलों को निकालकर पांकी के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेजने की प्रक्रिया कर रही है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अवधेश भुइयां और 25 वर्षीय नंदेश भुइयां के रूप में की गई है। दोनों पांकी थाने के हुरलौंग के रहने वाले हैं। घायल राकेश भुइयां और कासी भुइयां भी हुरलौंग के रहने वाले हैं जबकि धरमेंद्र कुमार लेस्लीगंज थाना के गेंठा गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों के अनुसार के सभी शादी समारोह में भाग लेने हुरलौंग से पांकी जा रहे थे। पुलिस के अनुसार घायलों में दो की हालत गंभीर है।
4+