रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 14 माह बाद फिर से भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. रघुवर दास की वापसी बड़े ही दमखम के साथ भाजपा में हुई है. पूरा प्रदेश कार्यालय ढोल नगाड़ों से गूंज रहा है, सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिख रहा है. बता दें कि लंबे समय के बाद सक्रिय राजनीति में रघुवर दास की एंट्री हो गई है. अब संगठन को मजबूती के साथ धार देने की कोशिश रघुवर दास करेंगे.
झारखंड में लगे राजनीतिक ग्रहण को तोड़ने में रघुवर दास की भमिका होगी अहम
इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि रघुवर दास भाजपा में फिर से सदस्य बनने के लिए उन्हें शुभकामनाएं है. उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए रघुवर दान ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से जन सेवा करने का रघुवर दास के संकल्प का सम्मान है. झारखंड में लगे राजनीतिक ग्रहण को तोड़ने में श्री दास की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. भाजपा में फिर से नए जीवन के लिए शुभकामनाएं है.
वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पार्टी मां होती है और इसकी सेवा सभी कार्यकर्ता कर रहे है. आज रघुवर दास फिर से एक बार अपनी पार्टी की सेवा करने वापस आये है.
रिपोर्ट-समीर
4+