BIG BREAKING :बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव और आग से अफरातफरी, पढ़िए क्या कहता है मैनेजमेंट


धनबाद(DHANBAD): शनिवार की सुबह बोकारो स्टील प्लांट में अफरातफरी मच गई. गैस रिसाव और आग लगने की सूचना पर कर्मचारी परेशान हो गए. कर्मचारी भी इधर-उधर भागने लगे, हालांकि सूचना के अनुसार एहतियात के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों को BGH में रखा गया है. प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इधर ,मैनेजमेंट का कहना है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद थी. और इसमें कोई गैस नहीं थी.मेंटेनस के तहत एक compensator भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा naptha, sulphur इत्यादि, जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुँवा निकल आया, जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी मची. पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है आग बुझा दी गई है.कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+