BIG BREAKING: आउटसोर्सिंग के खेल में धनबाद का बाघमारा एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के बाघमारा में आज फिर बमबाजी हुई. बम के धमाकों और गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा. कई राउंड फायरिंग और दर्जनों बम फोड़े गए है. खूब हथियार चमकाए गए है. सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मिली है कि धर्माबाद ओपी अंतर्गत बाबू डीह क्षेत्र में प्रस्तावित हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने को लेकर दो गुटों में यह भिड़त हुई है. यह भिड़ंत खूनी संघर्ष में बदल गया है. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. पहले तो कम संख्या में पहुंचे पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा था. लेकिन फिर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+