जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में है. इसी कड़ी में पुलिस ने धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे एक मकान से शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. प्रशासन ने मकान से करोड़ों रुपए के अंग्रेजी शराब के रैपर खाली बोतल और स्प्रिट के साथ झारखंड सरकार के मुहर और 4 लाख 61 हजार रुपये नगद बरामद किया है.
गुप्त सूचना के बाद जिला प्रशासन ने की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो घराशिला डीएसपी और धालभूमगढ़ सीओ ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है, जबकि एक माफिया पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार शराब माफिया की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में नकली शराब स्थानीय आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी की मिली भगत से बेची जाती थी. उधर छापेमारी के दौरान सभी ब्रांड के शराब के बोतल रैपर और ढक्कन बरामद किए गए हैं. वहीं धालभूमगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने जब सरकारी दुकान में शराब के बोतल रैपर और ढक्कन की मिलान की, तो इस अवैध नकली शराब फैक्ट्री के रैपर ढक्कन और बोतल पाए गए. जिससे साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी की मिली भगत से शराब का नकली खेल वर्षों से चल रहा था. फिलहाल धालभूमगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने धालभूमगढ़ थाना में शराब माफिया के खिलाफ एक मामला दर्ज करा दी है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+