Big Breaking: ईसीएल के पीएफ क्लर्क को कैसे घूस लेते पकड़ी सीबीआई की टीम,पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): सीबीआई की टीम ने कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की.मुगमा क्षेत्र झारखंड और बंगाल के बॉर्डर पर है.इस एक्शन से पीएफ भुगतान के नाम पर पैसा उगाही के एक सिंडिकेट का भी खुलासा हो सकता है. सीबीआई ने पीएफ क्लर्क अरविंद राय सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रीशियन पद से रिटायर होने वाले उमेश प्रसाद सिंह का आज कार्य अवधि का अंतिम दिन था.
वह रिटायरमेंट के साथ ही पीएफ का भुगतान लेना चाहते थे. इस वजह से वह पीएफ क्लर्क अरविंद राय से पहले ही संपर्क किया था.अरविंद राय उनसे ₹15000 घूस की मांग की थी.उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई से की. योजना के अनुसार सोमवार को उमेश प्रसाद सिंह ने पीएफ क्लर्क अरविंद राय से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मेरा एक आदमी बाहर में खड़ा है. उसे पैसा दे दीजिए. उमेश सिंह ने जैसे ही पैसा दिया, घात लगाई सीबीआई टीम ने उसे धर दबोचा. फिर पीएफ क्लर्क सहित अन्य को हिरासत में ले लिया गया. अभी पूछताछ की कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+