रांची (RANCHI) : सीएम आवास पर चल रही गठबंधन दल की बैठक अब समाप्त हो चुकी है. यह बैठक क़रीब 2 घंटे तक चली, जिसमें हेमंत सोरेन को सभी विधायकों ने अपना नेता मान लिया है. अब हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके है. जहां वे राज्यपाल संतोष गंगवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बता दें कि झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार एक बार फिर बन रही है, और इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने राजभवन में जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. खबरों के मुताबिक, शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम भी जल्द ही तय किए जा सकते हैं. सरकार के गठन के लिए गठबंधन ने यह निर्णय लिया है कि 5 विधायकों के बदले एक मंत्री पद दिया जाएगा. इसके तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को 6, कांग्रेस को 1 और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 1 मंत्री पद मिल सकता है. वहीं यह जानकारी भी मिल रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को किया जाएगा. जहां इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े चेहरे जैसे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
4+