BIG BREAKING: दीवाली से पहले राज्यकर्मियों को सरकार का तोहफा, 3% बढ़ा DA, कैबिनेट में लगी मुहर


रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें कुल 24 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.
आज की कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता 55 से बढ़ाकर 58 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
इसके साथ ही आज की बैठक में कैबिनेट ने सारंडा के 314 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इससे वन क्षेत्र के भीतर एक किलोमीटर का संवेदनशील क्षेत्र भी बनेगा.
4+