RANCHI(रांची): सहायक पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है. सोमवार को सर्किट हाउस में इंडी गठबंध के नेताओं ने आने वाले मॉनसून सत्र के लिए बैठके की. इस बैठक में सहायक पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.
क्या है फैसला
सहायक पुलिसकर्मियों के वेतन में अब 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही साथ उन्हें सिपाही के तर्ज पर छुट्टी भी दी जाएगी. सिपाही के तर्ज पर वर्दी भत्ता भी दिया जाएग. सोमवार को सरकार ने आखिरकार सहायक पुलिसकर्मी की मांगों को ध्यान मे रखते हुए ये सारे फैसले लिए है.
कितने दिने से बैठे है धरने पर
झारखंड में सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन 22 दिन से जारी है. रांची के मोराहबादी मैदान में 2300 सहायक पुलिसकर्मी टेंट तंबू लगा कर आंदोलन कर रहे है. बरसात के मौसम में जान की बाजी लगा कर जमीन पर सोने को मजबूर है. हर रात इसी उम्मीद में कटती है कि जब सुबह होगी तो कोई वार्ता हो और इनके मांगों को कोई सुन लेगा. सोमवार को भी सूबे के DGP समेत अन्य पदाधिकारी वार्ता कर रहे है, लेकिन हर बार आखिरी में आकर मामला लटक जा रहा है.
बता दें कि THENEWSPOST की टीम ने सहायक पुलिसकर्मियों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. आज यानी सोमवार को जब टीम सहायक पुलिसकर्मियों से मोराहबादी मैदान में बात करने पहुंची तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया था.
क्या थी इनकी मांग
सहायक पुलिसकर्मी राज्य सरकार से अपने वेतन की वृद्धि और स्थायीकरण की मांग कर रहे थे. इसके साथ उनका कहना था की उन्हे भी वर्दी भत्ता दिए जाए. अपनी इन मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी पिछले 22 दिनों से इंतजार कर रहे थे.
गौरतलब है कि सरकार इनके मांगों पर अपनी अगली कैबिनेट में मुहर लगा कर पास कर सकती है. फिलहाल अब जितने भी सहायक पुलिसकर्मी धरने पर है वो वापस अपने काम पर लौट जाएंगे.
4+