दुमका(DUMKA): चुनावी सरगर्मी और गर्मी के बढ़ते तपिश के बीच गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट बाजार में गोलियों की तड़ताडाहट ने जिले का तापमान और बढ़ा दिया.
गुरुवार की शाम जिला के पोड़ैयाहाट बाजार में गोलीबारी की घटना घटित हुई. थाना से महज 300 मीटर दूर अपराधियों ने शैलेन्द्र भगत नामक एक 55 वर्षीय शख्स के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. शैलेन्द्र भगत को तीन तीन गोलियां दागी गयी. दो गोली सीने में और एक गोली उनके कनपटी में मारी गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तीन बाईक पर 7 की संख्या में आये अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से पहले पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, मगर सदर अस्पताल गोड्डा लाने के क्रम में शैलेन्द्र भगत ने दम तोड़ दिया.
सदर अस्पताल में उनके पुत्र अतुल भगत ने बताया कि पिता एक दुकान के पास खड़े थे, वो भी पिता से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर थे, कि तभी गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी. जब तक माजरा समझ मे आता तब तक सभी अपराधी बाईक से भाग गए.
सूचना मिलते ही एस पी नाथू सिंह मीणा, एसडीपीओ जे पी एन चौधरी दल बल के साथ पोड़ैयाहाट पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
निशिकांत दुबे ने मामले को लेकर किया ट्वीट
इधर गोड्डा सदर अस्पताल में घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी हुई है. घटना पर सांसद निशिकांत दुबे द्वारा X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता पर गोलियां चलाने वाला एक राजनीतिक दल के नेता के लोग हैं.
गोड्डा से अजीत के साथ दुमका से पंचम की रिपोर्ट
4+