TNP DESK- झारखंड में बढ़ते नक्सलियों की रोकथाम के लिए झारखंड पुलिस लगातार सक्रियता से हर जिले में काम कर रही है. लगातार सर्च ऑपरेशन चला कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर रही है. इसी कड़ी में चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने टीएसपीसी के दो नक्सलियों को मार गिराया है, वही एक नक्सली को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार चतरा पुलिस और सुरक्षा बल के जवान जोरी इलाके में अभियान पर थे, इसी दौरान गनयोत्री जंगल के पास सुरक्षा बलों का सामना टीएसपीसी के नक्सलियों से हो गया. इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. सामने से फायरिंग होता देख सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. इसी बीच जब सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तब एक नक्सली को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि दो नक्सलियों के शव को जंगल से बरामद किया गया.
मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान हरेंद्र गंझू और ईश्वर के रूप में हुई है. मुठभेड़ चतरा के जोरी इलाके में हुई. चतरा एसपी विकास पांडेय ने नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है. चतरा एसपी विकास पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. वहीं एक को जिंदा पकड़ा गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद की है.
4+