Big Breaking: गुमला के घाघरा देवरागनी जंगल में पुलिस और अपराधी रामदेव गुट के सदस्यों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की सूचना


गुमला(GUMLA): गुमला जिले के घाघरा के देवरागनी जंगल में बीती रात से पुलिस और अपराधी रामदेव गुट के सदस्यों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों को गोली लगने की भी सूचना मिल रही है. वहीं भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद होने की भी सूचना है. सूचना मिलते ही एसपी शंभू कुमार सिंह और एसएसबी के कमांडेंट घटना स्थल के लिए रवाना चुके हैं .
एसपी शंभू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि रामदेव गुट के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की गई है. इसके बाद दोनों तरफ़ से फ़ायरिंग की गई. लेकिन मौक़ा देखते ही अपराधी जंगल से फ़रार हो गई. फ़िलहाल पुलिस पूरे जंगल में सर्च अभियान चला रही है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
खबर अपडेट की जा रही है
4+