BIG BREAKING: धनबाद पहुंची ईडी की टीम, प्रमोद सिंह के ठिकानों को खंगाल रही
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD)।धनबाद में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है. यह टीम स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहे प्रमोद सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है. प्रमोद सिंह सराय ढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर में रहते है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच में जुटी है. प्रमोद सिंह पहले स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी थे. वहां उनपर राशि में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. उसके बाद वह कोयले के धंधे में प्रवेश कर गए और अकूत धन- संपत्ति अर्जित की.
खबर अपडेट की जा रही है.
4+