रांची(RANCHI): टेंडर कमीशन मामले में देर शाम ED ने एक साथ दो ठिकानो पर दबिश दी है. पहले पिस्का मोड़ और दूसरा अयोध्यापुरी के ठिकानों पर दो घन्टे से ईडी के अधिकारी दस्तावेज को खंगलने में लगे है. बताया जा रहा है कि दोनों ठिकाने मंत्री आलमगीर और IAS मनीष रंजन से जुड़ा है. बता दे कि मंत्री आलमगीर आलम से ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है तो वहीं IAS मनीष रंजन से मंगलवार को लंबी पूछताछ की गई है. इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए छापेमारी की जा रही है.
मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग में 35 करोड़ रुपये के कमीशन का खेल हुआ है.जिसकी जांच ईडी कर रही है. इस जांच में कई लोगों से पूछताछ जारी है. उस पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर अब नए लोग ईडी की रडार पर है. अब देखना होगा कि पिस्का मोड़ और अयोध्यापुरी में छापेमारी में क्या कुछ निकलता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+