दुमका (DUMKA) : लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड के तमाम जिलों में पुलिस अलर्ट मोड़ में आ कर काम कर रही है. इसी की तहत दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल दुमका पुलिस ने हथियार के साथ एक आरोपी को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जेम्स मुर्मू के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से दो लोडेड पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास है. वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इसका खुलासा दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता कर किया है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चितरागड़िया बाजार में जेम्स मुर्मू पिस्तौल लेकर घूम रहा है. उसकी मंशा अपराधिक घटना को अंजाम देने की है. सूचना मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी गणेश पासवान को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेम्स मुर्मू को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मैगजीन लोड दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया. इस मामले में थाना कांड संख्या 20/ 24 दर्ज किया गया है . जिसमें 25 ( 1-b ) a/26 आर्म्स एक्ट की धारा लगाया गया है.थाना प्रभारी गणेश पासवान ने बताया जेम्स पहले भी मर्डर और नक्सली मामले में जेल जा चुका है. उसे 10 साल की सजा भी हुई और सजा काट कर जेल से निकला था.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+