BIG BREAKING -धनबाद के भौंरा में कांग्रेस नेता कालीचरण यादव पर फायरिंग, स्थिति गंभीर


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के भौंरा में कांग्रेस नेता कालीचरण यादव को मंगलवार को गोली मारी गई है. फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार न्यू क्वार्टर भौंरा स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. पूजा करने के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरे, घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. चार राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने एक खोखा भी जब्त किया है. उन्हें तत्काल जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया, वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
इस घटना को लेकर भौंरा के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. सड़क पर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है. सिंदरी डीएसपी भी पहुंच गए है. यह भी जानकारी आ रही है कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+