रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है.एक ओर जमीन घोटाले के मामले में ईडी की दबिश अहले सुबह रांची के चार ठिकानों पर पड़ी तो दूसरी ओर जमीन घोटाले मामले में अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया है. अफसर अली पूर्व से दूसरे जमीन हेरा फेरी मामले में फिलहाल जेल में ही बंद है. अब दुबारा से उसकी गिरफ़्तारी हुई है. जिसके बाद कोर्ट में पेशी और फिर ईडी की ओर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ में कई जानकारी ईडी को हाथ लगेगी.
बता दे कि जमीन घोटाले की जांच ईडी करीब एक साल से अधिक समय से कर रही है. इस जांच में पहले दर्जन भर लोगों की गिरफ़्तारी हुई. बाद में इस जांच की आंच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची और आखिर में हेमंत सोरेन भी जेल तक जा पहुंचे. इसके बाद ईडी ने तहकीकात और तेज की तो इसमें में कड़ी दर कड़ी जुडते जा रही है. इसमें पहली गिरफ़्तारी बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रताप, इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन फिर सद्दाम हुसैन और अब अफसर अली की गिरफ़्तारी हुई है.
अगर बात अफसर अली की करें तो अफसर अली की भूमिका पूरे जमीन घोटाले में काफी अहम है. फर्जी दस्तावेज बनवाने का काम यह करता था. जमीन कारोबार के साथ साथ जमीन कब्जे और फर्जी दस्तावेज का काम करता था. इसके साथ एक पूरी टीम काम करती थी. रांची से लेकर कोलकाता तक इसका लिंक जुड़ा हुआ है.अब अफसर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तो कई जानकारी सामने आएगी.
4+