Big Breaking : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH के डायलिसिस विभाग में लगी भीषण आग, मौक़े पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम


धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH के डायलिसिस विभाग में लगी भीषण आग से अफरा तफरी का माहौल है. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग को बुझाने की कोशिश में जुटी है, फायर फाइटिंग कर्मियों की कोशिश है की आग को जल्द से जल्द काबू में किया जाए ताकि मरीजों या फिर जो लोग फसे हो सकते है उनको सुरक्षित तरीके से निकला जाए साथ ही महंगे उपकारणों को बचाया जा सके. आग कैसी लगी? अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
4+