टीएनपीडेस्क (TNPDESK): झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है.जिसकी कुंडली अब पुलिस मुख्यालय खंगाल रही है.सभी की कुंडली ATS को सौपा गया है. झारखंड से संगठित आपराधिक गिरोह के खात्मे को लेकर ATS ने कार्रवाई शुरू कर दिया है.इसी कड़ी में रांची के पुनदाग में ATS ने कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से रिवाल्वर,कारतूस,नगद रुपये और कई दस्तावेज बरामद हुए है. अपराधियों के आर्थिक श्रोत और हवाला को खत्म करने की दिशा में कार्रवाई जारी है.दोनों अपराधी भोला पांडे गिरोह के सदस्य है.
पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली की कई कांड का आरोपी दो अपराधी रांची के पुनदाग इलाके के लाजपत नगर में रह रहे है.जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह और नीरज कुमार के नेतृत्व में ATS की एक टीम बनाई गई. जिसके बाद कार्रवाई करने ATS पुनदाग में छापेमारी शुरू किया.जिसमें कुख्यात सुभाष कुमार सिंह और इरफान को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में एक छह चक्रीय रिवाल्वर,50 कारतूस,09 MM का मैगजीन,दो लाख 40 हजार नगद,आठ मोबाईल फोन और कई दस्तावेज मिले है. दोनों गिरफ्तार अपराधियों पर दर्जनों मामले हत्या और लूट के दर्ज है.इन दोनों पर बड़कागाँव विधायक प्रतिनिधि की हत्या का भी मामला दर्ज है.
4+