पटना(PATNA): बिहार में इन दिनों खाने की हर चीज़ में मिलावट का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिसके खिलाफ वरीय अधिकारी के निर्देश पर पटना के मनेर में फूड विभाग के इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर नकली दूध, खोवा और पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
नकली दूध, पनीर व खोवा सहित अन्य चीज बरामद
आपको बताये कि खाद्य सुरक्षा विभाग के छापेमारी को लेकर पूरे मनेर इलाके के नकली दूध उत्पादकों और सेंटरो के कारोबारियों की दुकानें बंद हो गई. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अजय कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एहसान करीमी सहित मनेर पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बनाये गए नकली दूध, पनीर व खोवा सहित अन्य चीजों को बरामद किया है. इसके अलावे फैक्ट्री से कुछ दूरी पर स्थित गोदाम में रखे बड़ी मात्रा में नकली दूध पाउडर, कैमिकल व अन्य सामान को भी बरामद किया है.
पढें मामले पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई है. सभी चीजों का सैम्पल का जांच कराया जाएगा. अगर जांच में मिलावट मिलती है तो करवाई होगी.
4+