देवघर(DEOGHAR):सरकारी अधिकारी बन विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर देवघर के साइबर अपराधी देश भर के सैकड़ो लोगो को चुना लगा चुके है.इसके अलावा इन शातिरों द्वारा बैंक अधिकारी बन या फिर कैशबैक का लालच देकर भोले भाले लोगों को ठग लिया करते थे.देवघर एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने जिला के पथरड्डा ओपी और देवीपुर थाना क्षेत्र से दो कुख्यात सहित 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.इन शातिरों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल और 20 सीम बरामद किया है.
गिरफ्तार शातिरों का नाम जो विभिन्न थाना क्षेत्र में रहते है
गिरफ्तार इन्द्रदेव मंडल रिखिया थाना, डब्लु कुमार दास सारठ थाना,रिजवान अंसारी पथरड्डा ओपी,नाजीर अंसारी पथरड्डा ओपी,प्रकाश कुमार,देवीपुर थाना,मुन्ना कुमार दास उर्फ गौतम,मधुपुर थाना,सचिन दास देवीपुर थाना और सचिन्द्र कुमार दास पाथरोल थाना का रहने वाला है.ये सभी जंगल मे छिप कर भोले भाले लोगों को फ़ोन कर उन्हें अपनी बातों में फंसा कर उनका सारा डिटेल प्राप्त कर लेते थे फिर बड़ी आसानी से उनके बैंक खाते से राशि हड़प ली जाती थी.
इन पर पहले से ही कई साईबर अपराध के मामले दर्ज
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से जब्त मोबाईल नंबर और imei पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर भारत के विभिन्न राज्यों के थानों में शिकायत दर्ज पाया गया है.गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रदेव मंडल एवं डब्लु कुमार दास के विरूद्ध पूर्व से ही साईबर थाना कांड संख्या 51/21 और साईबर थाना कांड संख्या 14/19 दर्ज हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+