बसंत पंचमी के दिन होगा भोलेबाबा का तिलकोत्सव, मिथिला से न्यौता लेकर भक्त पहुंचे देवघर, पढ़ें कितना तैयार है प्रशासन

बसंत पंचमी का पर्व देशभर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के रुप में मनाया जाता है,लेकिन देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ के तिलकोत्सव के रुप में मनाया जाता है और तिलक का यह रस्म अदा करने मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी-बड़ी कांवर लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं.बाबा का तिलकोत्सव कर एक-दूसरे को बधाई देते हुए शिवरात्री के अवसर पर शिव विवाह में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं.बसंत पंचमी के दिन अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए डीसी विशाल सागर द्वारा मंदिर परिसर से लेकर पूरे रूट लाइन का निरीक्षण किया.

बसंत पंचमी के दिन होगा भोलेबाबा का तिलकोत्सव, मिथिला से न्यौता लेकर भक्त पहुंचे देवघर, पढ़ें कितना तैयार है प्रशासन