लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा में रविवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो योजना का आयोजन होना है. शंख पिकेट स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के थोड़ी देर बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो योजना का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर,राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कालीचरण मुंडा, पुर्व सासंद सुबोध कांत सहाय,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, शशि भूषण राय सह संयोजक भारत जोड़ो यात्रा मो सगीर अंसारी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि लोहरदगा सहित झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में उपयात्रा निकाली जा रही है. देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और नफरत के माहौल को देश से खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+