फिर लौटेगी बेतला की रौनक, सूर्या की मुहिम के बाद पलामू टाइगर में हुई बाघ बाघिन की पुष्टि   

सूर्या सिंह का संकल्प है कि पलामू में फिर से बाघों की गर्जन गूंजे, उनकी संख्या बढ़े, जिससे इसे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ हकीकत में नेशनल पार्क के रूप में विख्यात हो सके. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए नए अवसर पैदा होंगे. बाघों की बढ़ती संख्या न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखेगी, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. बाघिन की उपस्थिति से बाघों के रहने में स्थिरता आएगी, और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी. 

फिर लौटेगी बेतला की रौनक, सूर्या की मुहिम के बाद पलामू टाइगर में हुई बाघ बाघिन की पुष्टि