गोविंदपुर में सर्वश्रेष्ठ पंडाल का अवार्ड ऊपर बाजार के खाते में, जानिए अन्य की कैसी रही रैंकिंग


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में उत्कृष्ट पूजा पंडालों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने का प्रचलन है. इसके लिए कमेटी बनाकर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जाता है और कमेटी की अनुशंसा के अनुसार पूजा पंडालों की रैकिंग की जाती है. फिर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. गोविंदपुर में बुधवार को यह काम किया गया. आगे अन्य इलाकों के पंडालों को भी सम्मानित करने का सिलसिला शुरू होगा. गोविंदपुर में महासप्तमी के दिन क्लब अध्यक्ष लायन रोशन अग्रवाल ने लायन सदस्यों की एक निर्णायक टीम बनाकर गोविंदपुर के सातों पूजा पंडालो का निरीक्षण किया.
निर्णायक टीम में थे शामिल
निर्णायक टीम में सचिव लायन डॉ आर के शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, सुरेश सरिया, अमन यादव, प्रशांत सिंह, संजय अग्रवाल, अशोक जायसवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ यू एल विश्वकर्मा, के डी एन आज़ाद, अनुराग प्रदीप थे. निर्णायक कमिटी के निर्णय के अनुसार विजयादशमी के दिन अध्यक्ष द्वारा जोन चेयरपर्सन राजेश जायसवाल को पूजा कमिटी को सम्मानित करने का जिम्मा सौंपा गया. गोविंदपुर में सर्वश्रेष्ठ पंडाल एवं सजावट का अवार्ड ऊपर बाजार पंडाल को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का अवार्ड विलेज रोड पूजा पंडाल, सर्वश्रेष्ठ सफाई एवं मैनेजमेंट का अवार्ड मास्टर कॉलोनी पूजा पंडाल, आउटस्टैंडिंग अवार्ड वाणी मंदिर एवं रतनपुर पूजा पंडाल के हिस्से में गया. कौवाबंध पूजा समिति एवं गाँवभीतर पूजा समिति को ओवरआल अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया.
4+