बंगाल कांस्टेबल परीक्षा: धनबाद पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, परीक्षार्थियों से भारी रकम वसूली का भी पता चला !


धनबाद (DHANBAD) : बंगाल आरक्षी बहाली परीक्षा पास कराने के नाम पर गैंग चलाने वालों के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ गया है. जानकारी मिली है कि धनबाद में तो 17 जेल भेजे गए हैं, बंगाल में भी कुछ गिरफ्तारियां हुई है. अब धनबाद और बंगाल पुलिस गैंग के किंगपिन को खोज रही है.
सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि परीक्षा देने वाले लड़कों से पास करने के नाम पर भारी रकम वसूली गई है. मामला चुकी बंगाल से जुड़ा हुआ है, इसलिए धनबाद पुलिस ने जांच का दायरा बंगाल की ओर कर दिया है. इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. झरिया के दो लोगों की भी तलाश तेज कर दी गई है .पुलिस जेल भेजे गए लोगों में से कुछ को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
जांच में यह बात भी सामने आई है कि दसवीं पास अभ्यर्थियों को कथित लीक प्रश्न पत्र के उत्तर याद कराने के लिए छठी पास और पेशे से चालक उज्जवल से को बंगाल से झरिया भेजा गया था. बताया तो यह भी जाता है कि प्रत्येक अभ्यर्थियों से 5 लाख रुपए वसूले गए थे. कई छात्रों के एडमिट कार्ड के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी ले ली गई थी. लड़कों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए थे.
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के लिए गाड़ियां भी बुक की गई थी. यह गाड़ियां कुछ लड़कों को बंगाल छोड़ भी आई थी. लेकिन एक गाड़ी धनबाद पुलिस के चेकिंग अभियान में पकड़ी गई और उसके बाद इस पूरे मामले का परत दर परत खुलासा होता गया. सवाल यह उठता है कि गैंग चलने वाले छठी पास को प्रश्न पत्र रट वाने के लिए झरिया भेज कर काम कर रहा था. मतलब साफ है कि यह गैंग रिमोट से काम कर रहा था. धनबाद पुलिस सक्रिय नहीं होती तो मामला पकड़ में भी नहीं आता.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+