रांची(RANCHI): देश में महंगाई आसमान छू रही है. खाने से लेकर घर बनाने के सामान महंगे हो गए. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को पक्का घर बनाने के लिए दो लाख रुपये ही मिल रहे है. ऐसे में गरीबों के घर बनाने का सपना टूटता दिख रहा है. जब केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान PM AWAS योजना के लाभुक से मिलने घर पहुंचे तो लाभुक ने अपनी पीड़ा उनके सामने रखी. बताया कि इतना कम पैसा में घर बनाना संभव नहीं हो पा रहा है. कुछ इसका भी हल कर दीजिए. यह सुन कर शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में काम किया जाएगा.
शिवराज को रामगढ़ में लाभुक ने की शिकायत
बता दे कि झारखंड में चुनाव प्रभारी बनने के बाद लगातार शिवराज सिंह(ShivRaj Singh CHauhan,Central Minister) चौहान विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री रामगढ़ जिले में पहुँच कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की. बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक के घर हाल जानने पहुँच गए. इस दौरान एक लाभुक से जब मंत्री ने पूछा कि क्या चल रहा है घर मिल गया तो खुश है न. इसपर लाभुक ने केन्द्रीय मंत्री के सामने कहा कि झारखंड में बालू की दिक्कत है,पहले दो सौ, तीन सौ में मिलता था अब तीन हजार में मिल रहा है. ईट का भी दाम दो गुना हो गया. पैसा बढ़ा नहीं और सामान के दाम बढ़ गए है.
हेमंत सरकार निशाने पर
बालू के बढ़े दाम के पीछे का कारण केन्द्रीय मंत्री ने जाना तो हेमंत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सरकार की विफलता का नतीजा है कि आवास योजना का काम अधर में लटक रहा है. राज्य में बालू होने के बावजूद इसकी कालाबजारी की जा रही है. गरीबों को मिलने वाला आवास का काम रुक जा रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारी को बालू की समस्या को हल करने का निर्देश भी दिया है. जिससे आवास योजना के लाभुक को सरकारी दर पर बालू उपलब्ध हो सके.
4+