दुमका(DUMKA):दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हाइवा और ट्रक की टक्कर में हाइवा के चालक और खलासी की मौत हुई थी. आज शुक्रवार को बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वजह बना कोयला ट्रांसपोर्टेशन में लगे हाइवा का बेलगाम दौड़ना.
बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार जामा थाना के नावाडीह निवासी मुन्ना राय दुमका शहर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में काम करता है. शुक्रवार को उसे कार्यस्थल पर छोड़ने के लिए उसका चचेरा भाई मोहित बाइक से निकला. मुफ़स्सिल थाना के झोपाड़ पूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार बताया जा रहा है.
कोयला ट्रांसपोर्टेशन से हुई सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि
घटना की सूचना मिलते ही मुफ़स्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं. तब तक स्थानीय लोगों ने दुमका पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास जारी है. लोगों की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि जब से इस मार्ग पर कोयला का ट्रांसपोर्टेशन शुरू हुआ है तब से सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लोग बेलगाम दौड़ रहे हाइवा की गति पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे है.
हाईवा चालक बेलगाम होकर दौड़ाते है हाईवा
दरअसल कुछ महीने पूर्व दुमका रेलवे स्टेशन पर कोल डंपिंग यार्ड की शुरुआत की गई है. पाकुड़ के अमडापाड़ा से कोयला सड़क मार्ग से दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाता है. इस कार्य में सैकड़ों ट्रक और हाईवा लगा रहता है. जिससे इस मार्ग पर हाल के दिनों में ट्रैफिक लोड काफी बढ़ गया है. ट्रिप पूरा करने के चक्कर में हाईवा चालक बेलगाम होकर सड़कों पर हाईवा दौड़ा रहा है, जिसकी चपेट में लोग आ रहे हैं और और असमय काल कलवित हो रहे हैं.
आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रही लोगों की मौत
कल हाइवा और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, एक घायल, 3 दिन पूर्व भी इस मार्ग पर एक बाइक चालक की जान चली गई जबकि 1 सप्ताह पूर्व बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने निकले पिता को इस मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में अपनी एक पैर गवानी पड़ी। यह चंद दिनों का आंकड़ा है.
हाईवा की रफ्तार पर अंकुश लगाना जरुरी
सच कहा जाए तो जब तक हाईवा की गति पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक लोग इस मार्ग पर जान गंवाते रहेंगे. इसलिए जरूरत है प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्यवाही की. ताकि लोग इस मार्ग पर सुलभ यात्रा कर सकें. अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब किसी घटना के प्रतिशोध में बड़ी घटना घट जाए.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+