बेलगड़िया टाउनशिप को मिला नया टीओपी, सुरक्षा व्यवस्था हुई मजबूत


धनबाद (DHANBAD): बेलगड़िया टाउनशिप में अब स्थानीय स्तर पर पुलिस व्यवस्था और मजबूत हो गई है. शुक्रवार को धनबाद डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने बेलगड़िया टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर बलियापुर थाना प्रभारी, सिंदरी एसडीपीओ और समिति जेआरडी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद डीसी और एसएसपी ने टाउनशिप के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बेलगड़िया के हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य बेलगड़िया में रहने वाले लोगों को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं देना है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न सरकारी संस्थान भी टाउनशिप में शुरू किए जाएंगे. आबादी बढ़ने पर यहां नगर पालिका बनाने पर भी विचार किया जा सकता है. इसी दिशा में बेलगड़िया टीओपी शुरू की गई है, ताकि स्थानीय लोग छोटी-छोटी शिकायतों के लिए दूर थाने न जाएं.
वहीं, एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि टाउनशिप में बड़ी आबादी बस चुकी है, इसलिए स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना जरूरी था. टीओपी में फिलहाल दो पदाधिकारी और आठ पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. उनका लक्ष्य होगा कि नागरिकों की हर समस्या का समाधान यहीं किया जाए.
एसएसपी ने अपील की कि अगर कोई असामाजिक गतिविधि दिखती है, शराब पीकर उपद्रव करता है या अपराध में शामिल है, तो तुरंत टीओपी को सूचना दें. इसके लिए पेट्रोलिंग बाइक भी उपलब्ध रहेगी ताकि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+