सावधान हो जाइए,धनबाद शहर का ATM साइबर अपराधियों के कब्जे में


धनबाद(DHANBAD): साइबर अपराधी धनबाद शहर में सक्रिय हो गए हैं .लगातार ठगी की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को शहर के दो एटीएम में ठगी की घटनाएं हुई हैं. साइबर ठगों ने 2 खातों से दो लाख से अधिक की निकासी कर ली है. एक घटना पुराना बाजार तो दूसरी घटना सिटी सेंटर के पास हुई है. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. बरारी निवासी आबिद अंसारी पुराना बाजार स्थित एटीएम मे निकासी के लिए गए थे. उनका एटीएम फस गया, तभी पीछे खड़े दो युवकों ने कहा कि तुरंत जाकर इसकी जानकारी बैंक को दीजिए, वह एटीएम छोड़कर बैंक जाने लगे तभी उनके मोबाइल में 2 मैसेज आया और रुपए की निकासी हो गई. फिर संभवत यही अपराधी सिटी सेंटर में लगी एटीएम के बाहर खड़े थे ,वहां बरमसिया के रहने वाले अब्दुल जब्बार राशि निकालने पहुंचे. सभी साइबर अपराधी अंदर घुसे और उनका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड दे दिए. कहा कि आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है, बैंक जाकर शिकायत करें, जब वह बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके टी एम कार्ड का उपयोग कर रुपए की निकासी कर ली गई है. इस तरह की घटनाएं झारखंड के हर जिले में हो रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+