देवघर(DEOGHAR):साइबर अपराध का मकड़जाल ऐसा फैल गया है कि भोले भाले लोगो को ठगने के लिए इनके द्वारा दिन प्रतिदिन नए नए तरीकों का इजाफा किया जा रहा है.कम समय मे ज्यादा कमाने का लालच या तो ठगी के शिकार में बदल जाता है या फिर अपराध की दुनिया मे कदम रख देता है.साइबर अपराधी पहले एटीएम बंद या फिर विभिन्न तरह का प्रलोभन देकर लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करते थे लेकिन अब ये अपराधी कई ऐप का सहारा लेकर ठगी का कारोबार फैला रहे हैं.ऐसे ही मामला में देवघर पुलिस ने 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.जिनमे एक वांछित और एक महाराष्ट्र का रहने वाला है.
होटल में काम करते करते ठगी की घटना को देता था अंजाम
यदि आपके मोबाइल पर टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने वाला कोई लिंक आता है तो हो जाए सावधान.खासकर टेलीग्राम से सट्टा बाजार में निवेश करने वाला ग्रुप से सावधान रहिए.इसके अलावा मोबिक्विक, पेटीएम का उपयोग करते वक़्त भी काफी सावधानी बरतें,नही तो आपका बैंक खाता से राशि हड़प ली जाएगी.इसी तरह के मामला में देवघर पुलिस ने 3 डिजिटल नटवरलाल को गिरफ्तार किया है.इनमें से एक रितिक रौशन वांछित हैं जिसके ऊपर 2021 में ठगी सहित अन्य जुर्म में कांड भी दर्ज है.इसके अलावा एक शातिर साइबर अपराधी नाशिक महाराष्ट्र का रहने वाला तोयेश संजय पाटिल है जो देवघर में एक होटल में काम करता है और काम करते हुए साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था.
15 साइबर क्राइम लिंक मिला इनलोगो के मोबाइल में
देवघर पुलिस ने कुंडा, नगर और जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किए 3 शातिर साइबर अपराधियों के पास से 5 मोबाइल,7 सीम और 5 एटीएम बरामद की है.मोबाइल जांच के दौरान 15 ऐसे क्राइम लिंक मिला है जिसके माध्यम से ये शातिर देश भर में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते थे.फिलहाल पुलिस सभी शातिरों से गहन पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर इनको जेल भेज दी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+