धनबाद (DHANBAD) : जालसाजों का एक अंतर प्रांतीय नया गिरोह तैयार हो गया है. केंद्र बना है धनबाद. अपॉइंटमेंट लेटर तो यूपी और हरियाणा के युवकों को जारी किए जा रहे हैं और उन्हें कोल इंडिया के अनुषंगी इकाई भारत को किंग कोल लिमिटेड में ज्वाइन करने को कहा जा रहा है. नियुक्ति पत्र देने का तरीका भी अनोखा है. हर दिन किसी न किसी कोयला अधिकारी के मोबाइल पर अपॉइंटमेंट लेटर डाले जा रहे हैं. शनिवार को बीसीसीएल के पीबी एरिया, लोदना एरिया के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल पर ऐसा ही फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर वायरल कराया गया.
इसके बाद तो इसकी चर्चा होनी स्वाभाविक है. अपॉइंटमेंट लेटर, जिनके नाम से जारी किए गए हैं, वैसे कोई लोग ज्वाइन करने पहुंचे नहीं है. लेकिन बीसीसीएल मैनेजमेंट सतर्क हो गया है. अधिकारियों ने जब ऐसे अपॉइंटमेंट लेटर की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह पूरी तरह से फर्जी है. अपॉइंटमेंट लेटर कोल इंडिया के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. जबकि वह कोल इंडिया से बहुत पहले ही सेवानिवृत हो चुके हैं. ठगी करने वाला गिरोह कहां का है, यह तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसके पहले बंगाल के पुरुलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लख रुपए से अधिक की ठगी की गई थी.
यह भी जानकारी मिली थी कि प्रत्येक अभ्यर्थी से 50 हजार से 1 लाख लेकर प्रसाद की तरह फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बांटा गया था. इसका खुलासा एक माह पहले तब हुआ जब पुरुलिया का एक युवक फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया पहुंचा था. वह सीनियर fiter के पद पर योगदान देने आया था. नियुक्ति पत्र देखकर अधिकारी और कर्मचारियों को शंका हुई. पूछताछ आगे बढ़ी तो वह भाग निकला. जो भी हो लेकिन फिलहाल का अपॉइंटमेंट लेटर भी दूसरे प्रदेश के लड़कों को जारी किया जा रहा है. उन्हें बीसीसीएल में ज्वाइन करने को कहा जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि भारत सरकार के लोक क्षेत्रीय प्रतिष्ठानों को यह सूचना प्रसारित करनी पड़ रही है कि ऐसे किसी गिरोह के झांसे में नहीं आए. लेकिन गिरोह बेरोजगारी का फायदा उठा रहा है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+