BCCL: उत्पादन बढ़ाने का दबाव झेल रही कंपनी में पहली सितम्बर को कार्यभार ग्रहण करेंगे नए सीएमडी


धनबाद(DHANBAD): उसी संस्थान में निदेशक (तकनीक) के पद पर काम कर रहे मनोज कुमार अग्रवाल पहली सितंबर को बीसीसीएल के सीएमडी का पदभार ग्रहण कर लेंगे. उनकी नियुक्ति संबंधी कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति कमेटी से हरी झंडी मिल गई है. राष्ट्रपति की भी स्वीकृति मिल गई है. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. 31 अगस्त को बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता सेवानिवृत्त होंगे. फिर मनोज कुमार अग्रवाल पहली सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे . भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड पर कोयला उत्पादन का फिलहाल बड़ा दबाव है.
सेल की जीतपुर कोलियरी बंद होने के बाद बीसीसीएल पर कोकिंग कोल् का दबाव रहेगा. बगल के बोकारो स्टील प्लांट का उत्पादन भी बढ़ने जा रहा है. ऐसे में कोकिंग कोल् की डिमांड बढ़ेगी और बीसीसीएल ही इसमें सहायक बन सकती है. इधर, 2025 में मानसून कोयला कंपनियों को झटके पर झटका दे रहा है. इस साल बारिश बहुत अधिक हो रही है. बीसीसीएल के दो-तीन एरिया पर बारिश का जबरदस्त असर है. बारिश खत्म होने के बाद कंपनी पर कोयला उत्पादन का बड़ा दबाव रहेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+