बीसीसीएल : एनओसी के लिए इंजीनियर ले रहे थे घूस, पढ़िए कैसे चढ़े सीबीआई के हत्थे

धनबाद(DHANBAD) : कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के माथे पर कलंक का एक बड़ा धब्बा लग गया है. एक इंजीनियर की वजह से यह सब हुआ है. इंजीनियर की करतूत की वजह से बीसीसीएल की किरकिरी हुई है. बुधवार की शाम सीबीआई की टीम ने₹15000 घूस लेते इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया था. इंजीनियर का नाम प्रवीण कुमार बताया गया है. वह बीसीसीएल पुटकी बलिहारी एरिया के पुटकी कोलियरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. कर्मी को एनओसी देने के लिए घूस ले रहे थे. शिकायतकर्ता सत्यनाम कुमार पुटकी कोलियरी में फीटर के पद पर कार्यरत है. वह अपना ट्रांसफर कुसुंडा क्षेत्र में करवाना चाहते थे.
इसके लिए कोलियरी के मैनेजर से मिले थे. मैनेजर ने इंजीनियर प्रवीण कुमार से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने को कहा था. 2 माह से इंजीनियर प्रवीण कुमार एनओसी देने में आनाकानी कर रहे थे. एनओसी देने के लिए घूस की मांग की जा रही थी. उसके बाद शिकायतकर्ता सीबीआई के पास पहुंचा और आपबीती सुनाया, सीबीआई ने बुधवार की शाम केमिकल लगाया हुआ रुपया देकर सत्यनाम को भेजा. जिसे फीटर ने इंजीनियर प्रवीण कुमार को दिया. इसके बाद घात लगाई सीबीआई की टीम ने इंजीनियर को धर दबोचा.
सीबीआई ने प्रवीण कुमार से ऑफीसर्स क्लब में देर रात तक पूछताछ की. प्रवीण कुमार के बारे में बताया जाता है कि वह सीसीएल से ट्रांसफर होकर बीसी सीएल में आए थे. 6 माह पहले उनका पुटकी कोलियरी में ट्रांसफर हुआ था. इंजीनियर ने फीटर को रकम देने के लिए घर पर ही बुलाया था. सीबीआई की टीम ने घर से ही उनकी गिरफ्तारी की. इंजीनियर की गिरफ्तारी की सूचना कोयलांचल में जंगल की आग की तरफ फैली और बीसीसीएल में कोलियरी से लेकर मुख्यालय तक हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+