धनबाद (DHANBAD): धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को रिलीव किए जाने के बाद छात्रों में खुशी का सिलसिला थम नहीं रहा है. छात्र संगठन लगातार फटाके फोड़कर, केक काट कर खुशियां मना रहे हैं. कुलपति प्रोफेसर शु खदेव भोई के स्थानांतरण को एक बड़ी जीत बता रहे हैं. वैसे,शनिवार को दिनभर विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. प्रशासनिक भवन में गिनती के लोग पहुंचे. अधिकारी अपने-अपने चेंबर में बैठकर कुछ काम निपटाए लेकिन कुलपति की अनुपस्थिति में किसी मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. शनिवार के दोपहर बाद कुलपति के चेंबर की साफ सफाई कराई गई. स्टाफ रूम के पंखे को ठीक कराया गया. कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. विश्वविद्यालय व कॉलेज के शिक्षकों के बीच शनिवार को दिनभर कुलपति की ही चर्चा होती रही.
यह भी चर्चा चली की क्या राजभवन दो अधिकारियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा या दोनों को जीवन दान मिल सकता है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भरोसा है कि सोमवार को प्रभारी कुलपति के संबंध में कोई निर्देश राजभवन से मिल सकता है. प्रतिकु लपति डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार भी सोमवार को छुट्टी से वापस लौट रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रतिकु लपति को ही प्रभार मिल सकता है. कुलपति प्रोफेसर भोई अपने 16 महीना के कार्यकाल में ही कई आरोपों से घिर गए थे. वित्तीय से लेकर प्रशासनिक अनियमितता के भी उन पर आरोप लगे. ट्रांसफर, पोस्टिंग में भी गड़बड़ी और मनमानी के आरोप थे. B.Ed कॉलेज से पैसा लेने का मामला भी सुर्खियां में रहा. B.Ed कॉलेज को फीस बढ़ाने का आदेश भी विवादों में रहा. वैसे तो उन्हें उनके मूल विश्वविद्यालय के लिए रिलीव कर दिया गया है, लेकिन अब आगे आगे होता है क्या, यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+