तड़प- तड़पकर मर रहे है चमगादड़, लोग हैं हैरान, जानें इसकी असल वजह


दुमका(DUMKA):दुमका का पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. आसमान से आग के गोले बरस रहे है. मौसम की इस बेरुखी से इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी परेशान है. इसका एक नजारा दुमका के डीसी चौक पर देखने को मिला. जहां कई ऐसे पेड़ है, जो चमगादड़ों का बसेरा है. लेकिन आज की गर्मी शायद चमगादड़ के बर्दाश्त के बाहर हो गया.

गर्मी के प्रकोप से बेहाल चमगादड़ तड़प- तड़पकर मर रहे है
गर्मी के प्रकोप से बेहाल चमगादड़ नीचे गिरकर तड़प- तड़पकर मर रहे है. यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चमगादड़ की मौत की असली वजह क्या है, ये तो पता नहीं, लेकिन जो भी इस नजारे को देक रहा है वो इसके पीछे गर्मी को वजह बता रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+