आधारित शिक्षक दूर करेंगे टीचर की कमी,जानिए किस यूनिवर्सिटी ने लिया ऐसा निर्णय


धनबाद (DHANBAD): बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. धनबाद और बोकारो के कॉलेज शिक्षकों की कमी झेल रहे हैं. इस कमी को दूर करने के लिए 300 शिक्षकों की नियुक्ति घंटी आधारित क्लास के आधार पर करने की तैयारी शुरू की गई है. कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है, हालांकि 18-19 में भी विभिन्न विषयों के लिए दो बार करीब 250 घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे. उस दौरान विश्वविद्यालय को 1,000 से अधिक एप्लीकेशंस मिले थे, लेकिन किन्ही कारणों से यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. सूत्र बताते हैं कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है कि जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं. उन्हें फिर से आवेदन नहीं लिया जाए और उनके आवेदनों पर विचार किया जाए. देखना है कि यह नियुक्ति कब और कितने दिनों के बाद होती है और शिक्षकों की कमी झेल रहे कॉलेजों को और उसमें पढ़ने वाले छात्रों को कब राहत मिलती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+