धनबाद बार एसोसिएशन का रास्ता बंद, अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश, कल से होगा अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार


धनबाद (DHANBAD): सदर अस्पताल परिसर स्थित धनबाद बार एसोसिएशन के आवागमन मार्ग को बंद किए जाने से अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है. जिला प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायालय आने वाले आम लोगों को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि यह मार्ग लंबे समय से अधिवक्ताओं के आने-जाने के साथ-साथ वाहन पार्किंग के लिए भी उपयोग में था. अचानक रास्ता बंद किए जाने से बार एसोसिएशन का दैनिक कार्य प्रभावित हो गया है.
विरोध मार्च निकालकर जताया आक्रोश
रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार विरोध मार्च निकाला. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द समाधान की मांग की
अधिवक्ताओं का कहना है कि बार एसोसिएशन का भवन भी इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है. ऐसे में रास्ता बंद होने से न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है और वादकारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन पर सिर्फ आश्वासन देने का आरोप
बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि इस समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन से बातचीत की गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही दिया गया. अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकलने से अधिवक्ताओं की नाराजगी लगातार बढ़ रही है.
अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी
बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा कानून और प्रशासन के सहयोगी रहे हैं. उन्होंने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अधिवक्ताओं के बिना ही न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती है.
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रास्ता बहाल नहीं किया गया तो गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बंद कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+