कल से चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिये इस माह कब-कब रहेगी छुट्टी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगस्त का महीना छुट्टियां लेकर आया है. स्वतंत्रतता दिवस और रक्षा बंधन समेत इस सप्ताह और भी सरकारी छुट्टियां रही. अब कल से बैंक फिर चार दिनों के लिए बंद रहेंगे. यदि आपको कोई जरूर काम हो तो उसे पहली फुरसत में बैंक जाकर निपटा लें. क्योंकि 18 से 21 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ऑन लाइन बैंकिंग सेवा जारी रहेगी.
कौन-कौन से दिन अवकाश
18 अगस्त को जन्माष्टमी, 19 अगस्त को श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती और 20 अगस्त को कृष्ण अष्ठमी के मौके पर बैंक हॉलिडे है. जबकि 21 अगस्त को रविवार पड़ रहा है.
अंतिम सप्ताह भी छुट्टी
यदि आरबीआई के कैलेंडर की मानें तो अगस्त में कुल 18 दिन बैंक हॉलिडे हैं. जिसमें अबतक कई अवकाश हो चुके. कल से चार दिनों के अलावा आखिरी सप्ताह में भी 4 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी. 27 और 28 अगस्त को चौथा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर, जबकि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की बैंकों में अवकाश रहेगा.
4+