बांग्लादेश घुसपैठ: संथाल परगना DC की रिपोर्ट पर हाई कोर्ट की नाराजगी, सुनवाई में कहा-अगर मिला घुसपैठ का एक भी मामला तो होगा अवमानना का केस  

Bangladesh infiltration : संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड सरकार और केंद्र सरकार के साथ साथ याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने पक्ष रखा है. केंद्र सरकार का पक्ष सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता वर्चुअल कोर्ट ने मौजूद रहे.  मौके पर केंद्र सरकार का जवाब दाखिल करने के लिए मांगा वक्त.अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई 12 सितंबर की निर्धारित की है. केंद्र सरकार की ओर से 12 तारीख को जवाब दाखिल किया जाएगा.जिसके बाद कोर्ट की कार्यवाही इस मामले पर आगे बढ़ेगी.    

बांग्लादेश घुसपैठ: संथाल परगना DC की रिपोर्ट पर हाई कोर्ट की नाराजगी, सुनवाई में कहा-अगर मिला घुसपैठ का एक भी मामला तो होगा अवमानना का केस