टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- जब-जब कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का जिक्र सामने आता है. तो दिमाग में विवाद और बवाल ही घूमता है. क्योंकि जामताड़ा से माननीय इरफान साहब की बात ही इतनी कड़वी और तल्ख होती है, कि गुस्सा आ जाता है. सड़क से लेकर संसद तक इनके बयानों पर बवाल मच जाता है. अभी इरफान ने दुमका सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ अपनी तल्ख जुबान से विवाद पैदा कर दिया.
सांसद को बोला ‘’लोफर, आवारा और निकम्मा’’
दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी ने जहर उगला. उनका कहना था कि बीजेपी सांसद सुनील सोरेन लोफर, आवारा और निकम्मा है. जो मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते है. आज तक वो सम्मान इसलिए कर रहे थे, क्योंकि यह एक आदिवासी है . एक तरफ आदिवासी के सिर पर भाजपा के लोग पेशाब कर रहें और यह सांसद चुप रहा.
इरफान ने खुद को बताया सनातन धर्म का हितैषी
माननीय इरफान ने खुद को सनातन धर्म का सबसे बड़ा हितैषी और रक्षक करार दिया . उन्होंने भाजपा सांसद आचरण सीखने की नसीहत देते हुए कहा कि , ये अमर्यादित लोग है. समाज के नकारे हुए नेता है. इऱफान ने खुद को सन ऑफ फुरकान अंसारी बताया. जो वेरी रेप्यूटेड पर्सन है. उनके संस्कार में ही नहीं है कि अमर्यादित बात बोलूं.वे मुद्दे की बात करते है व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते. अगर कोई करेगा तो मैं उसे जवाब भी देता हूं .
दुमका से कल्पना सोरेन होगी भावी सांसद
इरफान ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबधन की जीत का दावा किया . उनका कहना जोर देकर था कि इंडिया का झारखंड मं 12 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगा. उन्होंने सुनील सोरेन पर तोहमत लगाते हुए बोला कि जामताड़ा में उन्होंने एक भी काम नहीं किया है. उन्हें जामताड़ा विधानसभा के अंदर घुसने नहीं दूंगा. इतना ही नहीं आगामी दुमका लोकसभा सीट को लेकर खुलासा भी कर दिया . उनका कहना था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ेगी और भावी सांसद होगी.
सांसद सुनील सोरेन और विधायक इरफान अंसारी के समर्थक समय-समय पर भिड़ते हुए देखे जाते रहें हैं. बता दें कि, इसी महीने की 18 अगस्त को जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में दो प्रमुख ट्रेन एर्नाकुलम एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारंभ को लेकर दोनों समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई थी.
इरफान का विवादों से गहरा नाता
इरफान अंसारी का विवादों से कोई पहला नता नहीं है. इनकी बाते ही इतनी तल्ख होती है कि सियासत में तूफान आ जाता है. बीजेपी के खिलाफ वो लागातार बोलते रहें है. हाल ही में उन्होंने आदिवासी को लेकर कड़वा बयान दिया था. इसके बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया था. उन्होंने जामताड़ा की सड़कों को बालिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जैसी चिकनी करने की भी बात कहकर घमासान मचा दिया था. एकबार फिर उन्होंने दुमका से बीजेपी सांसद के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया, अपने शब्द और जबान की सीमाएं लांघ दी है. देखना है कि उनकी ये तल्खी पर कितना बवंडर उठता है.
4+