जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर की पहचान चौड़ी-चौड़ी सड़कें साफ-सुथरी सड़के है. इसीलिए इसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन शहर से सटे ग्रामीण इलाकों की बात करे, तो यहां बदहाल सड़कों की स्थिति को लेकर लगातार लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं. स्थिति ये है आंदोलन के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से स्थिति जस की तस बनी हुई है.
बदहाल सड़कों की वजह से लोग परेशान
परेशान लोगों ने सेवा ही लक्ष्य संस्था के बैनर तले बारीगोडा ग्रामीण इलाके में हस्ताक्षर अभियान आवाज बुलंद करने का काम किया गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति ये हो गई है कि यहां लड़के और लड़कियों की शादी तक नहीं हो रही है .इसके पीछे एक ही वजह पानी, बिजली और सड़क की बदहाली है. समस्या से परेशान लोग आक्रोशित हैं.
पानी, बिजली और सड़क की बदहाली की वजह से नहीं हो रही है शादी
आपको बता दें कि शहर से सटे परसुडीह,हलुदबनी,बेड़ाडीपा,रानीडीह,गदरा गोविंदपुर की सड़क की स्थिति इन दिनों बद से बदतर हो गई है. लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. स्थिति इतनी भयावह है कि लोगों में डर का माहौल व्यापत है. कई संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार आंदोलन किया. लेकिन निष्कर्ष शून्य ही निकला.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा
4+