टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-समय-समय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का हमलावर रुख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दिखाई पड़ते रहती है. झारखंड सरकार पर उनकी तल्खियां, तेवर और तैश जुबान पर दिख जाती है. मौजूदा वक्त में जमीन घोटाले में ईडी के चौथे समन का सामना कर रहे सीएम हेमंत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके लिए यह वक्त चुनौतियों के समर को पार करने वाला है. जहां उनके लिए मानो पग-पग हर तरफ से इम्तहान देना पड़ रहा हो. फिलहाल, जो ताजा हालात है, उसके मुताबिक जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री ने एकबार फिर हाजिरी ईडी दफ्तर में नहीं लगाई है. और हाईकोर्ट का रुख किया है . इसे लेकर भाजपा नेता बाबूलाल ने एकबार फिर ट्विटर के जरिए हेमंत पर करारा प्रहार और तंज कस रहें है . उनका साफ-साफ कहना था कि ईडी के सामने पेश नहीं होने की वजह हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का डर है, जिससे बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में हैं.
बाबूलाल का हेमंत पर ट्विटर से वार
अपने ट्वीट से लगातार हमलावर रुख अख्तियार करने वाले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को डर है कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन खुद हड़पने के घोटाले और मनी लॉंड्रिंग में पूछताछ के लिये बुला रही ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. लिहाजा, इसी डर से पूछताछ के लिए जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहें हैं. बाबूलाल ने बोला कि सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली, तो गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में गये हैं.
ये डर अच्छा है-बाबूलाल
ट्विटर पर बेहद तीखा लिखने वाले बाबूलाल ने हेमंत के इस डर को अच्छा बतालाया. उनकी नजर में गलत करने वाले हर व्यक्ति को कानून का डर होना ही चाहिए. चाहे वो इंसान कितना भी प्रभावशाली, पहुंच और पैसे वाला ही क्यों न हो. उन्होंने इस पर तंज कसते हुए बोला कि काश ! इस कानून का डर हेमंत जी को पहले आ गया होता, तो झारखंड और झारखंडियों को लूट-खसोट और आतंक का यह नंगा नाच देखने को नहीं मिलता और न ही देश दुनिया में झारखंड की इतनी बदनामी होती. भाजपा की प्रदेश में बागडोर संभालने वाले बाबूलाल इतने से ही नहीं रुके, उन्होंने हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने और कानूनी राय लिए जाने की बात को भी लिखा. उनका कहना था कि हेमंत जी झारखंड से लेकर दिल्ली तक जेल से बचने के लिए घूम-फिर रहें है. मंदिरों में मत्था टेकते है, और महंगे-महंगे वकीलों पर गरीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. उन्हें आज ये सब नहीं करना पड़ता.
जमीन घोटाले मामले में ईडी पूछताछ करेगी
रांची के चर्चित जमीन घोटाले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है. इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री बेहद पशोपेश और आफत जैसी हालात उनके लिए पैदा हो गये है. अभी तक चार बार ईडी समन मुख्यमंत्री को भेज चुकी है. लेकिन, सीएम ने एकबार भी हाजिरी नहीं लगाई. ईडी की नोटिस को चुनौती देते हुए, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया. , जिसके बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने हाईकोर्ट जाने के लिए कहा. इसके बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे हैं. फिलहाल, जांच एजेंसी ईडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच घमासान मचा हुआ है. लिहाजा, सबकी निगाहे इस पर बनीं हुई है कि आगे क्या होता है.
4+