देवघर(DEOGHAR):नव वर्ष के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है.देश के कोने कोने से लोग साल का पहला दिन बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करके शुरुआत करते हैं.ऐसे में कल दो लाख श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करने की संभावना जताई जा रही है.सुरक्षित और सुलभ पूजा अर्चना के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.इसके लिए मंदिर प्रांगण सहित रुट लाईन में अतिरिक्त सुरक्षा बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
श्रद्धालुओं के लिए ये रहेगी रूट लाइन
साल 2025 का पहला दिन सभी कोई पहले पूजा अर्चना कर बाद में पिकनिक मनाते हैं.देवघर के बाबा मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट लाइन तय कर दिया है.तिवारी चौक से शुरू होकर रूट लाइन जलसार, शिवराम झा चौक होते हुए नेहरू पार्क से क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा.एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सुरक्षित और सुलभ पूजा करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है.जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा.संभावित जगहों पर पेयजल और चलंत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी.हेल्पलाइन नंबर जगह जगह लिखा जाएगा जो श्रद्धालुओं की किसी भी परेशानी का त्वरित समाधान हो सकेगा.पूरे रूट लाइन की गतिविधियों को कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी.
जनवरी में शीघ्र दर्शनम कूपन वाले को निःशुल्क दिया जाएगा प्रसाद
आने वाला नया साल में बाबा मंदिर में वैसे श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रसाद दिया जाएगा जिनके द्वारा शीघ्र दर्शनम का कूपन लिया जाएगा.मंदिर प्रशासन द्वारा इसके लिए फुलप्रूफ योजना बनाई जा रही है.जनवरी माह से ही प्रसाद के रूप में पेड़ा और बेलपत्र देने की योजना पर काम की जा रही है.मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि साल का पहला दिन पर देवघर की सड़कों पर यातायात का दवाब अत्यधिक रहता है ऐसे ने भारी वाहन सहित हल्की वाहनों को अलग अलग रूट में डाइवर्ट कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+