बाबा बैद्यनाथ का दही से कराया गया स्नान, जानिए क्या है वजह


देवघर(DEOGHAR): देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग को दही से स्नान कराने की प्राचीन समय से परंपरा चली आ रही है. उसी परंपरा के तहत आज पवित्र कामना लिंग का दही स्नान कराया गया. मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में भी जन्माष्टमी के अवसर पर परंपरा के अनुरूप विग्रह का दही स्नान कराया गया. बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा पंडित गुलाबनंद ओझा द्वारा पवित्र शिवलिंग पर दही अर्पण किया गया.
यूं तो जन्माष्टमी के अवसर दही हांडी चढ़ाने की मथुरा और वृदावान की अपना अलग ही महत्व है. लेकिन, देवघर के बैद्यनाथ धाम का भी अपना खास महत्व है. पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग होने के कारण यह कामनालिंग भी है और यहां हरी के रूप मे कृष्ण भी विराजमान है जिनका मंदिर भी प्रशासनिक कार्यालय से सटा है. मथुरा और वृदावान की तर्ज़ पर ही यहां बाबा बैद्यनाथ को दही से स्नान कराया जाता है. इस अवसर पर मंदिर के कर्मी सहित स्थानीय पुरोहित मौजूद थे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+